मुझसे बिछड़ने के बाद
क्या वो किसी से मिला होगा? ?
क्या उसने भी बताया होगा
कि आईने में उसका मुँह टेढ़ा दिखता है !
कहीं बाहर जाने से पहले
क्या उसके भी बाल खोलकर कहता होगा, "अब ठीक है! "....
मैंने देखी है तस्वीर
खुद ही कहीं खोया हुआ ....
चेहरा जैसे उदास पानी से धोया हुआ ....
था किसी की बाहों में
मगर वो क्या किसी से मिला होगा !!!
#JassiSangha
29 Nov, 2014