तू अकेला है, तुझे ये किसी ने बोला,
तेरे पास तेरा ही भेद किसी तीसरे ने खोला,
किसी चौथे ने फिर नाप तोल करके एक दूसरा ढ़ूंढ़ा..
और वो दूसरा शायद 'अपने पहले' को कहीं
बीच रास्ते छोड़कर तेरा हमसफ़र बनने चला आया..
पहले
तुम,
सिरफ़ एक...!!
मगर पूरे थे...
मगर जब से तुम्हारे साथ
तीसरे और चौथे ने ज़बरदस्ती दूसरा चिपका दिया है,
बताओ तुम दो, ढ़ाई, सवा या डेढ़ हुए या
तुम भी अधूरे हो गए हो....??
-JassiSangha
किसी चौथे ने फिर नाप तोल करके एक दूसरा ढ़ूंढ़ा..
और वो दूसरा शायद 'अपने पहले' को कहीं
बीच रास्ते छोड़कर तेरा हमसफ़र बनने चला आया..
पहले
तुम,
सिरफ़ एक...!!
मगर पूरे थे...
मगर जब से तुम्हारे साथ
तीसरे और चौथे ने ज़बरदस्ती दूसरा चिपका दिया है,
बताओ तुम दो, ढ़ाई, सवा या डेढ़ हुए या
तुम भी अधूरे हो गए हो....??
-JassiSangha
No comments:
Post a Comment